NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ढोलबज्जा पुलिस की मदद से एक चार चक्का वाहन पर लदी विदेशी शराब की ले जा रही खेप को बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ, भटगामा जीरोमाइल स्थित खदेड़ कर चालक समेत पकड़ लिया है. पकड़े गए वेगनार मारुती वाहन की तलाशी लेने पर रॉयलसन विस्की ब्रांड के कुल 18 कार्टून में से 166 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि- गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया जीरोमाइल होकर एक चार चक्का वाहन से शराब की खेप कदवा की तरफ जा रहे हैं.
पुलिस ने जीरोमाइल के पास छापेमारी शुरू किया तो चालक ने तेजी से कदवा की ओर भाग निकले लेकिन, पुलिस ने सूझबूझ के साथ पीछा करते हुए, उसके आगे चौसा के भटगामा समीप ढोलबज्जा पुलिस के साथ प्रभात कुमार को भेज कर शराब लदी एक वेगनार मारुती को पकड़ लिया गया. वहीं पुलिस ने गोड्डा जिले के चंदन नामक चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.