रिपोर्ट – मनीष कुमार , नवगछिया
DHOLBAJJA: आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कदवा के तीनों पंचायतों के विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा फहराया गया. पंचायत भवन परिसर खैरपुर कदवा व ढोवबज्जा में मुखिया पंकज कुमार जायसवाल व सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने मनरेगा भवन में मुखिया नरेश सिंह, ढोलबज्जा व कदवा ओपी थाना में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार व मुकेश कुमार सिंह, ग्राम कचहरी में सरपंच सुबोध मिश्र.
सिराज साह व सुशांत कुमार, कार्तिक नगर कदवा में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कलानंद राम के द्वारा झंडा फहराया. वहीं पंचायत अंतर्गत सभी वार्डों में वार्ड सदस्य सुलेखा देवी, मीना देवी व अन्य वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने दरबाजे पर झंडोत्तोलन किया. वहीं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पवन कुमार राय के साथ अन्य ने अपने दुकान पर झंडोत्तोलन किया. उधर सभी सरकारी व निजी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों ने झंडा फहराया.