रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। बिहार राज्य के भागलपुर जिला अंतर्गत भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत, कदवा दियारा पंचायत के उच्च विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा रात्रि प्रहरी की नियुक्ति निश्चित मानदेय पर बहाल की गई है। जहां रात्रि प्रहरी अपने कर्तव्य निष्ठा से दूर रहते हुए सिर्फ वेतनभोगी बनना चाहता है। मालूम हो कि नवगछिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय खैरपुर कदवा का एक हीं मुख्य द्वार यानी गेट है। जहां रात्रि प्रहरी का प्रतिनियुक्ति भी वर्षों हुआ है।

दोनों स्कूलों का प्रांगण एक हीं है। दोनों का मुख्य द्वार एक होने पर भी रात्रि प्रहरी ने अपने जिम्मेदारी का मतलब नहीं समझा। जिसके बाद चोरों ने उस दोनों विद्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़ विद्यालय में विद्यार्थियों को पानी पीने वाले विद्युत सप्लाई की मोटर की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली हैं। विद्यालय के प्रधानाचाध्पक अभिनंदन राय ने बताया कि- स्कूलों में चोली होने की सूचना मिलने पर जब हम हमने कार्य दिवस के अनुसार विद्यालय पहुंचा तो वहां विद्यालय परिसर घुसने से पहले अन्य शिक्षकगण गेट के बाहर खड़े थे। पूछताछ में पता चला कि देर रात विद्यालय में चोरी की घटना हुई है। जब कि विद्यालय के मुख्य द्वार और कार्यालय का ताला खुला पाया। इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक अभिनंदन राय ने कदवा थाना और पंचायत के मुखिया को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। मिली जानकारी के मुताबिक कदवा थाना ने आवेदन अस्वीकार किया है। हेडमास्टर ने अपने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है।