20250130 160749

Bihar CM Nitish Kumar: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ताली बजाने लगे नीतीश कुमार, वायरल हो गया VIDEO

Bihar CM Nitish Kumar Clapping: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार ताली बजाने लगे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. गुरुवार (30 जनवरी) को पटना के गांधी घाट पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था तभी नीतीश कुमार ताली बजाने लगे.

इस मौके पर सशस्त्र पुलिस द्वारा सलामी दी गई. दो मिनट की शोक सलामी भी दी गई. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की.

नंदकिशोर यादव ने नीतीश कुमार को रोका
गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नीतीश कुमार के ताली बजाने पर बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव ने धीरे से नीतीश कुमार को रोका. नीतीश कुमार के ताली बजाने वाला वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष को एक मौका मिल गया है. आरजेडी के नेता और पूर्व एमएलसी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है.

यह चौंकाने वाली बात भी नहीं: सुनील सिंह
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से ताली बजाए जाने पर सुनील सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि यह चौंकाने वाली भी बात नहीं है. मुख्यमंत्री का इस तरह का कारनामा कोई नया नहीं है. पहले भी यह करते आ रहे हैं. जब एक अस्वस्थ चपरासी को नहीं रखा जा सकता है तो अस्वस्थ मुख्यमंत्री पर रहना तो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.

कार्यक्रम के बाद मधेपुरा रवाना हुए नीतीश कुमार
बता दें कि नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर दौरा कर रहे हैं. आज गांधी घाट पर आयोजित पुण्यतिथि में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा के लिए रवाना हो गए. उनकी प्रगति यात्रा आज मधेपुरा में होनी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *