रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनियां कदवा गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक यानी झोला छाप डॉक्टर पर फर्जी जमीन का कागजात बनवाकर वादी किसी पकरा गांव वाले की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगा है। जिसके विरुद्ध में 30 अक्टूबर 2024को कदवा थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

जिसके आलोक में नवगछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का अनुसंधान करते हुए वादी के लिखित आवेदन पर सिकंदर मंडल पिता सौखी मंडल व सुखारी मंडल पिता दाहु मंडल को दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि- गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।