रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। 19 अगस्त को भागलपुर जिले में पालकी भ्रमण करवाया जाना है जिसे लेकर तैयारियां अब अपना अंतिम रूप ले रही है। त्योहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिस रास्ते पालकी भ्रमण होगा वो रास्ता चिन्हित कर लिया गया है।
शहीद भगत सिंह चौक स्थित संकटमोचन दरबार में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री साईं बाबा की पालकी नगर भ्रमण महोत्सव का आयोजन 19 अगस्त को किया जा रहा है। श्री साईं बाबा पालकी नगर भ्रमण महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शहर के कई लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैं। कार्यक्रम के आयोजक ने कार्यक्रम की रूप रेखा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दो।
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को श्रृंगार सजावट होगी। श्री साईं बाबा का पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा। उसके बाद साईं बाबा की पालकी पूरे शहर में भ्रमण के लिए निकाली जाएगी। साथ ही श्री कृष्ण पूजन जन्मोत्सव के अवसर पर अखंड संकीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं 20 अगस्त को भी संकीर्तन एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन है।
बता दें की शोभा यात्रा घंटाघर से कचहरी चौक, तिलकामांझी ,घूरन पीर बाबा चोंक,आदमपुर चौक, नया बाजार, कोतवाली ,स्टेशन चौक, वैरायटी चौक एवं खलीफाबाग चौक होते हुए पुन मंदिर परिसर पहुंचेगी। पालकी का नगर भ्रमण सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक चलेगा। इस उत्सव को खास बनाने के लिए कई लोग तैयारियों में जुटे हैं।