रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगाछिया। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बुधवार झंडापुर थाना का औचक निरीक्षण किया है। जहां निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर, एसपी ने पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवास, थाना, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया। साथ हीं सभी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। साथ ही कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए लंबित कांडों में कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र निष्पादन करने की बात कही है। एसपी द्वारा थाना में प्रतिवेदित कांडो के अनुसंधान की समीक्षा भी की गई।

अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों, वारंटी की गिरफ्तारी करने का निर्देश।भीसीएनबी की अद्यतन स्थिति एवं भीसीएनबी के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश। सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप व अन्य वित्तिय संस्थानों पर निगरानी रखने व रात्रि गश्ती एवं वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया।