20250122 123434

Bihar: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से गायब रहने वाले हेलीकॉप्टर पायलट को सरकार ने किया सस्पेंड

BIHAR: राज्य सरकार ने विमान चालक सह उत्तरदायी प्रबंधक, वायुयान संगठन के पद पर तैनात कैप्टन परिमल को निलंबित कर दिया है।इन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बीच वे लगातार सेवा से अनुपस्थित रहे, हेलिपैड की अनापत्ति, को-ऑर्डिनेट, फोटो तथा वीडियो हेलिकॉप्टर संचालक को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का भी इन्होंने निर्वहन नहीं किया।

इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता माना गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इनके निलंबन का संकल्प जारी कर दिया है। कैप्टन विवेक परिमल तीन जनवरी 2025 से लगातार अनुपस्थित है।

इनके दोनों मोबाइल भी बंद हैं। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में जिलों में हेलिपैड की अनापत्ति (एनओसी), को-ऑर्डिनेट, फोटो, वीडियो हेलिकॉप्टर संचालक को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का वहन उन्हें निदेशालय का उत्तरदायी प्रबंधक होने के नाते करना था।इसके साथ ही कैप्टन परिमल द्वारा वायुयान संगठन निदेशालय में विमान चालक के पद पर पदस्थापित रहते हुए राज्य के अतिविशिष्ट व्यक्तियों जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य की उड़ान में उपयोग किए जाने वाले राजकीय विमान किंग एयर सी-90 ए/बी, वीटी-ईबीजी के परिचालन के लिए आवश्यक करेंसी प्राप्त नहीं किया गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *