रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर की 152 साल पुरानी इतिहास रहा है. जहां 152 वर्षों से दुर्गा माता की पूजा अर्चना कलश व प्रतिमा स्थापित कर की जा रही है. मंदिर में सच्चे मन से आने वाले भक्तों को माता रानी कभी खाली हाथ नहीं लौटाती हैं. हर सच्चे श्रद्धा भाव से आने वाले भक्तों की मनोकामना मातारानी पूरी करती है. ग्रामीणों की माने तो कदवा का इलाका पहले कोसी कछार दियारा के क्षेत्र के रूप में थे. जहां बारहों महीने कोसी की प्रबल धारा प्रवाहित होती रहती थी. जहां खैरपुर कदवा के कोसी धार में बहते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा शर्मा टोला के समीप आकर लग गई थी.
जिसके बाद सिंघेश्वर दास ने ग्रामीणों की मदद से मां की कलश व प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की थी. 50 वर्ष बाद शर्मा टोला में श्रद्धालुओं की भीड़ से जब जगह की अभाव होने लगी तो, ग्रामीणों ने खैरपुर बाजार से पूरब मिठन सिंह की जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया. जहां मां दुर्गा की कलश व प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेले का आयोजन होने लगा. ज्ञात हो कि आज भी पुरानी जगह शर्मा टोला में एक छोटा मंदिर है. जहां कलश स्थापित कर पूजा की जा रही है. अभी भी पहले पुराने मंदिर की कलश विसर्जन के लिए उठाए जाने के बाद हीं, नए मंदिर की कलश व प्रतिमा विसर्जन के लिए उठाई जाती है. यहां पहले बलि प्रथा थी. जो करीब 37 वर्ष पहले बंद कर दिया गया है. बताते चलें कि अष्टमी के बाद मां की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ जाती है. नवमी और दशमी को भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. वहीं नवरात्र से हीं बनारस से आए हुए पंडा श्री राम चतुर्वेदी के द्वारा वेदोच्चारण के साथ पूजा की जा रही है.
जहां संध्या आरती में सीमावर्ती क्षेत्र भागलपुर मधेपुरा व पूर्णिया जिले के करीब 5 पंचायतों से लोग माता की आरती में शामिल होते हैं. वहीं मेला कमेटी के सचिव सोनू जायसवाल, उपसचिव भारत यादव, मंदिर व्यवस्थापक रूपेश ठाकुर, मेला मालिक के रूप में सहयोगी पंकज मंडल, योगेंद्र मंडल, धर्वेंद्र शर्मा, सुबुकलाल शर्मा व भागीरथ मंडल ने बताया कि- दो सालों से कोरोना काल में मेले का स्थिति ठीक-ठाक नहीं रहा. इस बार अच्छे तरीके से मेला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मेले में नवमी-दशमी को नाट्य कला की प्रस्तुति भी की जाएगी. जहां सुरक्षा की दृष्टि से कदवा ओपी थाने के विशेष पुलिस बल के साथ स्थानीय स्तर पर भी अन्य सुरक्षाकर्मियों की बहाली की जा रही है.