रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस ने थाना कांड संख्या-294/22 दिनांक- 27.09.22 की धारा- नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस (एनडीपीएस) एक्ट एवं 25(1-बी)एक 26,35 आर्म्स एक्ट के चार अभियुक्तों को विभिन्न प्रकार के चांदी की आभूषणों व नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि- गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी महेश्वर दास के पुत्र मनीष कुमार, सुरेश पंडित के पुत्र विकाश कुमार पंडित, संजीत कुमार मंडल के पुत्र अविनाश कुमार मंडल, मक्खातकिया निवासी मोहम्मद अनवर आलम के पुत्र शाहनवाज आलम है.
जिसके पास से 33 पुरिया सिल्वर में लपेटा हुआ स्मैक जैसा पदार्थ- 6.20 ग्राम, बजरंगबली का मूर्ति- 110 ग्राम, पांच पीस चांदी का पायल- 200 ग्राम, दो पीस चांदी की सीकरी- 90 ग्राम, 3 मोबाइल, 6 की-पैड, एक सिल्वर पेपर की रॉल, एक एटीएम कार्ड, ₹30200 नगद, तीन छररा रागोली, तीन चांदी का ब्रासलेट, पांच पायल, एक सिकरी, एक बजरंगबली का चक्की-260 ग्राम बरामद हुई है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.