रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के एएलटीएफ अंचल प्रभारी जयप्रकाश पंडित व कदवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कदवा में छापेमारी कर वहां से करीब ढाई लीटर देशी शराब बरामद की है. वहीं पुलिस की भनक लगते हीं धंधेबाज फरार हो गए.
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
एएलटीएफ अंचल प्रभारी नवगछिया के जयप्रकाश पंडित ने बताया कि- गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापनगर कदवा में पुलिस राय के पुत्र गुड्डू राय के घर छापेमारी की गई. जहां छापेमारी के दौरान उसके घर से पांच लीटर वाले सफेद गैलन में रखे आधा गैलन देशी शराब बरामद की गई है. जहां से शराब कारोबारी फरार है. कदवा थाना में मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.