20220718 103232

Bhagalpur: सावन की पहली सोमवारी पर मनसकामना नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब; वातावरण भक्तिमय » Recent Bihar

रिपोर्ट-नंदन झा,नाथनगर

BHAGALPUR: नाथनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर(Manaskamana Nath Temple, Nathnagar) में सावन की प्रथम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया।कई श्रद्धालुओं ने भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा घाट से गंगाजल लाकर बाबा भोलेनाथ को चढ़ाया।वहीं महिलाओं व बच्चों ने भी श्रद्धा के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

इसके अलावा बाबा बमभोकरा नाथ मंदिर,शिव शक्ति महादेव मंदिर,बाबा भूतनाथ मंदिर सहित अन्य जगहों के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।पंडित माना शुक्ला ने बताया कि मान्यता के अनुसार सावन (श्रावण) माह में भगवान शिवजी की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

श्रावण मास में बेल पत्र से भगवान भोलेनाथ की पूजा करना और उन्हें जल चढ़ाना अति फलदायी माना गया है। शिव पुराण के अनुसार जो कोई व्यक्ति इस माह में सोमवार का व्रत करता है भगवान शिव उसकी समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करते.

Also Read This: Bhagalpur में रेस्टोरेंट में चल रही शराब की जबरदस्त पार्टी ;पुलिस ने मकान मालकिन और संचालक सहित 6 को दबोचा,भारी मात्रा में शराब की बोतल बरामद » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *