रिपोर्ट-संजय कुमार, भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस ने देर रात्री शराबियो के खिलाफ छापेमारी कर ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परबत्ती चौक स्थित फूड सर्किल फैमिली रेस्टोरेंट से 5 युवको को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया हैं.वही ततारपुर पुलिस ने शराब की 14 खाली बोतल और 1 भरा हुआ शराब का बोतल जप्त किया हैं.ततारपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार झा ने बताया कि हमलोग को गुप्त सूचना मिली थी कि फूड सर्किल फैमिली रेस्टोरेंट में शराब का कारोबार होता हैं।
कल रात भी हमे सूचना मिली कि शराब का कुछ खेप रेस्टोरेंट के अंदर आया हैं। इसके बाद हमलोग ने देर रात 12 बजे छापेमारी की। जिसके बाद शराब की 14 खाली बोतल और एक भरी बोतल बोतल भी बरामद हुई है। इस मामले में रेस्टोरेंट के बिल्डिंग की मालकिन विनीता देवी, रेस्टुरेंट के ऑनर राहुल कुमार समेत 6 लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इन लोग के पास से सिगरेट और 5 मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया हैं। इन सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। बता दे की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुंगेर जिले के नया रामनगर निवासी भगवान प्रसाद यादव का पुत्र राहुल कुमार.
मोहद्दीपुर नाथनगर निवासी प्रवीण कुमार ठाकुर का पुत्र राहुल कुमार.वही प्रदीप कुमार पंडित मुंगेर जिला, वीर दर्शन कुमार सुधांशु मधुसुदनपुर और नीरज कुमार नवादा का रहने वाला हैं।बताते चले की पुलिस ने इस मामले में रेस्टोरेंट के बिल्डिंग की मालकिन विनीता देवी को भी गिरफ्तार किया है।