रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने आज बाबा बिशु राउत पुल समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर देशी शराब के एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकड़ निवासी गजेन्द्र पौद्दार के पुत्र विरेन्द्र पौद्दार है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- वाहन चेकिंग के दौरान कदवा की तरफ से नवगछिया की ओर जा रही एक टेंपो को रोक कर तलाशी ली गई तो टेंपो पर एक प्लास्टिक की बोरी में देशी शराब बरामद हुई.
बरामद शराब की मात्रा करीब 160 ली है. मौके पर से टेंपो को जप्त कर थाना लाया गया. वहीं शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.