20221214 204853

Naugachia: कुमोदी यादव के भाई की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव..कहा बिहार में आतंक का माहौल..गिर रही लाशें, बह रहीं आंसू

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिले के नवगछिया के भवानीपुर में मुखिया गुड़िया देवी के देवर व पूर्व के कुख्यात अपराधी कुमुदी यादव के भाई रितेश मंडल की कल अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद आज जाप नेता राजेश रंजन पप्पू यादव मृतक के घर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली. वहीं इस पूरे मसले पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में आतंक का माहौल है और लगातार हत्याओं के दौर जारी है.आंसू बह रहें है और लाशें गिर रही है । प्रसाशनिक सिस्टम का इकबाल खत्म हो गया है.

दहाड़ मार गरजे ने पप्पू यादव ने दावा किया कि अगर उन्हें तीन माह के लिए बिहार का गृह मंत्री बना दिया जाए तो वह बिहार पुलिस के पास जितनी भी गोलियां हैं, उसे खत्म कर देंगे और रात भर में ही अपराधियों का सफाया कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने मृतक के बारे में कहा कि- वह कमाने खाने वाला व्यक्ति था. जिसकी अपराधियों ने हत्या की है. वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे बताया है कि दो अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उन्होंने सरकार से बिहार में अपराध खत्म करने की मांग की है.

दो दशक बाद फिर अशांत हो सकता है नवगछिया का भवानीपुर: बताते चलें कि दो दशक पहले नवगछिया के भवानीपुर अपराधीक के नाम से जाना जाता था. जहां वर्चस्व की लड़ाई में 50 से अधिक महिलाओं की मांग धूल गई. कई घर ऐसे हैं जिस घर में सात-सात महिलाएं अभी तक विधवा बनी हुई है. यह दौर 90 की दशक से 2000ई तक चलता रहा.जहां अपराधियों की एक गुट काली मंदिर तो दुसरे गुट सरस्वती मंदिर के तरफ डेरा जमाए एक दुसरे के खून का प्यासा रहता था.

जहां लोग गांव घुसने से डरते थे. शाम चार बजे तक भवानीपुर की रास्ता विरान हो जाती थी. किसी की हिमाकत नहीं की वह सड़क होकर अपने गंतव्य की ओर जा सके. उसके बाद अब तक भवानीपुर शांत हो गया था. इलाके के जानकार बताते हैं कि- दो दशक बाद जिस तरह एक बार फिर इस घटना को अंजाम दिया गया है इससे आशंका जाहिर किया जा रहा है कि- पुलिस यदि अपराधियों पर नकेल कसने में सफल नहीं हुए तो एक बार फिर भवानीपुर के लोग अशांत हो सकते हैं. कुमोदी यादव का भी अपराधिक इतिहास रहा है. जो कई हत्याएं जैसे संगीन मामलों के आरोपित है. मौके पर जन अधिकार पार्टी के भागलपुर जिला अध्यक्ष नीरज यादव, जिला महासचिव अजीत कुमार,जिला सचिव विनय, जिला उपाध्यक्ष विकास धर्मेंद्र व प्रहलाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *