रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-01 के पार्क समीप आज अहले सुबह एक अज्ञात युवक की शव मिली है. जहांगीरपुर बैसी निवासी मो० इस्तेखार के द्वारा बताया जा रहा है कि- मृतक एक भिखारी था. जो स्टेशन के आउटडोर के बाहर रात में सोया हुआ था. जिसकी मौत ठंड लगने से हो गई है. मृतक भिखारी श्यामले वर्ण के हैं.
जो गुलाबी रंग की शर्ट व काले जायकेट पहना हुआ है. वहीं नवगछिया जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि- ठंड से लगने से मरने वाला मृतक भिखारी है. रेल पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया कर रहे हैं.