IMG 20220901 WA0005

नवगछिया पहुँचे पप्पू यादव..कहा नीतीश को पीएम कंडीडेट बनाना बिहार के लिए खुशी की बात

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव आज शाम करीब पांच बजे मधेपुरा-चौसा सड़क मार्ग से नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ डीआरएम कैंप कार्यालय में केक काट कर पार्टी का सातवां स्थापना दिवस मनाया. जहां पप्पू यादव ने कहा कि राजेन्द्र बाबू (प्रथम राष्ट्रपति) के बाद अगर कोई स्वच्छ चेहरा है तो, वो नीतीश कुमार है. इस पर कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दलों को एक होना चाहिए. अगर देश में विपक्षी दलों ने इस पर निर्णय लिया तो यह बिहार के लिए सम्मान की बात होगी. श्री यादव ने कहा कि भारत मे लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हुआ है. विपक्ष की भूमिका निष्पक्ष, निडर और निर्भीक है. हरेक मुद्दे पर उनकी पार्टी ने जनता की आवाज को उठाया है. श्री यादव ने कहा कि आज उनकी पार्टी का सातवां स्थापना दिवस है. यह पार्टी एक मजबूत विचारों की जमात है.

देश जब भी जला, जब जब समाज में नफरत पैदा करने वालों ने कोशिश की तो, वहां यह पार्टी खड़ी दिखी. वे लोग वन नेशन, वन हेल्थ, वन जस्टिस, वन एजुकेशन, वन पीस की बात करते हैं. उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं और आम जनता को बधाई दी. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा व कोसी नदी से हो रहे बाढ़ व कटाव को लेकर पत्रकारों के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि हर साल कटाव के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, नदियां दुधारू गाय हो गया है.

पदाधिकारी और नेता लूट रहे हैं. लेकिन जांच नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि फरक्का में जमा गाद एक दिन पटना को डूबा देगा. वे केंद्र सरकार से लगातार फरक्का के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. उसके बाद जाप सुप्रिमो राजधानी एक्सप्रेस से पटना के लिए निकले. इस अवसर पर नवगछिया युवा जिलाध्यक्ष चिंटू यादव, जिलाध्यक्ष नीरज यादव, उपाध्यक्ष विकाश कुशवाहा, जिला सचिव विनय कुमार शर्मा, जिला महासचिव अजीत कुमार, गौरव आनंद चौबे, रंजीत राज, पुरैनी से सुसिल यादव, लड्डू यादव, नगर अध्यक्ष विकाश कुमार, नारायणपुर विकाश शर्मा के साथ अन्य जाप कार्यकर्ताओं लोग उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *