रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA : बुधवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि काे गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि-विधान व पूरी श्रद्धा आस्था के साथ किया गया. जहां प्रथमपूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हरसाल की तरह इसबार भी धूमधाम से किया जा रहा है. बिहपुर बाजार में प्रतिमा स्थापित कर पंडित सावन कुमार झा ने पूजन संपन्न कराया. इस पूजन में आचार्य के रूप में सूरज कुमार बैठे थे.
इस दौरान गणपति बप्पा के गीतों व जयकारों से पूरा माहौल पावन व भक्तिमय बन गया बना हुआ था. बिहपुर बाजार में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया. संघ के जिलासचिव सह राज्य संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा के अलावे सूरज, बालाजी, उत्तम, रंजीत सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम, अजीत, अमन कुमार, सूरज कुमार, अविनाश कुमार, आदित्य राज, गौतम कुमार, गुलशन कुमार व सन्नी कुमार के साथ अन्य श्रद्धालुओं शामिल हुए. वहीं मंगलवार की शाम में चौथ चंदा पूजन भी पूरे सनातन विधि विधान के साथ संपन्न हुआ.
शाम में चौथ चंदा पूजन के दौरान माताओं ने अपनी संतान व पूरे परिवार के मंगल कामनाएं के लिए घर के आंगन में चौरठ का चौकोर बनाकर मिठाई व फलों से भरा डाला रखकर पूजा की. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य पहुंच कर चंद्रदर्शन किया व अर्घ्य अर्पण किया. जहां व्रती महिलाएं व्रत के समापन तक उस दिन निर्जला उपवास पर थी.