20220901 063651

नवगछिया में बिजली की लचर व्यवस्था, SDO से मिला सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल में इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था बनी हुई है. जहां बिजली की आपूर्ति काफी कम हो रही है. जिससे विभिन्न इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की शिकायत पर एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ने बिजली ग्रीड के एसडीओ से मुलाकात कर, बिजली की समस्या और इसके निदान की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कांग्रेस के जिला महासचिव सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव कर रहे थे.

एसडीओ से मुलाकात करने के बाद कुंदन यादव ने बताया कि- इन दिनों नवगछिया को काफी कम विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिससे विभिन्न पावर सबस्टेशन को अपेक्षाकृत कम बिजली मिल रही है. श्री यादव ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने जल्द से जल्द नवगछिया अनुमंडल को समुचित विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग कर बिजली ग्रीड के एसडीओ से मिले. एसडीओ ने कहा कि वह विभाग को इसकी रिपोर्ट भेजेंगे. जिसके बाद आये दिन इस समस्या में सुधार हो.

श्री यादव ने कहा कि वे इस मामले पर राज्य के ऊर्जा मंत्री से मिल कर नवगछिया के लिए निर्धारित बिजली देने की मांग करेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, पवन कुमार यादव, मासूम रसीद, राजा झा, अनमोल चौधरी, जावेद आलम, अशोक ऋषि देव समेत अन्य लोग भी शामिल थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *