IMG 20220929 063800

Naugachia: बिहपुर में गोलीकांड के आरोपित नंदन चौधरी को पुलिस ने एक देसी कट्टा और 6 गोलियों के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बीते मंगलवार को बिहपुर के गौरीपुर में, अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जाने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा 6 गोलियां व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी नेपाली चौधरी के पुत्र नंदन चौधरी है. पुलिस ने बताया कि- बीते मंगलवार की शाम करीब 7:45 बजे बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के वार्ड नंबर- 07 निवासी सच्चिदानंद ठाकुर के पुत्र छोटू ठाकुर (20) के द्वारा सूचना दिया गया कि- उसे गांव के ही नेपाली चौधरी के पुत्र नंदन चौधरी व अशोक चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार ने मोटरसाइकिल पर बैठाकर कड़हरु के पास जान मारने की नीयत से गोली मार कर भाग गए हैं.

घटना की सूचना मिलने पर मिलते हीं बिहपुर पुलिस सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और छोटू ठाकुर को जख्मी हालत में उठाकर इलाज के लिए पीएचसी बिहपुर भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी छोटू ठाकुर के फर्द बयान पर बिहपुर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया.

छापेमारी के क्रम में अभियुक्त नंदन चौधरी को गिरफ्तार कर जब उसकी तलाशी लिया गया तो, उसके पास से एक देसी कट्टा 6 गोलियां व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार नंदन चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *