images28129

Naugachia: इस्माईलपुर में खस्सी व्यापारी लूटकांड मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में खस्सी व्यापारी के साथ हुई लूटकांड मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने लूटकांड के 36 घंटे के अंदर लूटेरा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि- बीते 26 सितंबर की सुबह करीब 6:00 बजे खस्सी व्यापारी इस्माइलपुर निवासी मोहम्मद हनीफ के पुत्र इजाजुल उर्फ राहुल अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाईकिल से खस्सी खरीदने जा रहे थे.

जैसे हीं वह थाना क्षेत्र के पचासी दुर्गा मंदिर स्थान के आगे एक सुनसान जगह पर पहुंचे कि मामले के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रामदिरी निवासी उमेश मंडल के पुत्र मितलिया मंडल उर्फ अमित कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राहुल की मोटरसाइकिल घेर लिया और हथियार का भय एवं गोली फायर करते हुए ₹35000 लूट लिया था. जिसके गिरफ्तारी के लिए इस्माईलपुर पुलिस उनके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रहे थे.

जहां पुलिस ने 36 घंटे के अंदर प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त मितलिया मंडल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ हीं उसके पास से लूटी गई रुपए में से ₹13000 की बरामदगी भी की गई है. वहीं पुलिस ने घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर छापेमारी कर रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *