रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: प्रदेश में नगर परिषद चुनाव 2022 की विगुल बजते हीं नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में, विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाले 17 प्रत्याशियों ने आज पहले दिन अनुमंडलीय सभागर में नामांकन के लिए एनआर कटवाए.
जहां अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष पद के लिए 1 वह वार्ड पार्षद के लिए 13 लोगों ने एन आर कटवाए हैं.