रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी और विदेशी शराब बरामद की है.
बताया जा रहा है कि- नवगछिया के नौनियापट्टी में छापेमारी कर 8 लीटर देशी व मक्खातकिया चौक पर छापेमारी कर पांच 750 एमएल के पांच बोतल विदेशी शराब बरामद की है. वहीं दोनों जगहों से पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज फरार हो गए.