20220911 065209

नवगछिया में शनिवार रहा सड़क दुर्घटनाओं का दिन, अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में 8 लोग जख्मी

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया में आज अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में 7 लोग जख्मी हो गए हैं. जिसमें बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ पर चौसा के भटगामा निवासी महादेव मंडल के पुत्र अभिनंदन कुमार की मोटरसाइकिल एक केले से लदी पिकअप में टकराकर गिरने के बाद जख्मी हो गए. अभिनंदन के दयां पैर टूट गया है. जिसका प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

उधर नवगछिया में रंजीत यादव की पत्नी पूजा देवी सड़क दुर्घटना में घायल हैं. वहीं इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा निवासी पंचलाल यादव के पुत्र सुजीत कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हैं. उधर मधेपुरा के पुरैनी निवासी स्वाति शाह के पुत्र पंकज कुमार जख्मी है. वहीं चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी फोरलेन सड़क पर अपने हीं बाइक से गिरकर बलराम सिंह व उसकी पत्नी गुड़िया देवी दोनों जख्मी है. उधर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के भगवान बाबू कचहरी टोला निवासी सुशील शर्मा की पत्नी अमोला देवी भी सड़क दुर्घटना में घायल हैं.

सभी घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में इलाज कराया गया. वहीं नवगछिया के भवानीपुर पेट्रोल पंप के पास एनएच-31 पर ओवरटेक करने के दौरान हाईवा व ट्रक की ठोकर से एक अन्य वाहन भी दुर्घटना की चपेट में आ गए. जहां चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *