रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर जिले के खरीक प्रखंड अंतर्गत दयालपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा के पुत्र कर्मवीर कुमार शर्मा की रेबीज विषाणु के संक्रमण से इलाज के दौरान सिकेन्द्राबाद के अस्पताल में मौत हो गई. ज्ञात हो कि कर्मवीर कुमार शर्मा कई सालों से खैरपुर कदवा में रह कर ऋतिका आइस्क्रीम फैक्ट्री चला रहे थे. वहीं द डिफोडिल्स इंटर क्लासेज के अच्छे शिक्षक भी थे. बताया जा रहा है कि- पांच माह पहले कर्मवीर अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल से कदवा के लौआलगान बिन्दटोली जा रहे थे. इसी दौरान बिन्दटोली में एक कुत्ता से मोटरसाइकिल का पीछा कर कर्मवीर के पैर में काट लिया था.
जिसके बाद कुछ लोगों ने कर्मवीर को डाॅक्टर से दिखाने बोला लेकिन वह इस बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया. इसी बीच कर्मवीर सिकेंद्राबाद भ्रमण के लिए गया हुआ था. जहां पांच दिन पहले जब स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं उसके भाई भी पहुंचे.
जहां चिकित्सक जांच में कर्मवीर से पूछा गया कि कभी कुत्ते ने भी काटा था तो, कर्मवीर ने इस बात से इंकार कर दिया. जहां आज ज्यादा नाज़ुक हालत होने पर कर्मवीर का निधन हो गया.