रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: लगातार दो सालो से कोरोना काल के दौरान खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में लगने वाले मेले की स्थिति ठीक-ठाक नहीं रहा था. वहीं इस बार मेले की तैयारी जोरों से चल रही है. जहां मेले को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से चार गांवों लक्ष्मीनिया कदवा, खैरपुर बाजार, पूर्वी चांय टोला व शर्मा टोला के समस्त ग्राम वासियों की ओर से विशेष सहयोग की जा रही है.
सभी ग्रामवासियों की ओर से विधि व्यवस्था की सारी इंतजाम की जा रही है. जहां शनिवार से ही विभिन्न प्रकार की दुकानें व झूले की साज लग रही थी. कहीं किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए भी मेला के आयोजन कर्ता के रूप में समस्त ग्रामवासियों लगे हुए थे.