रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: स्कार्पियो से शराब की तस्करी कर रहे गाड़ी मालिक सह चालक को कदवा पुलिस ने कांड संख्या-69/22 के तहत उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गाड़ी मालिक मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी फटोरिया निवासी सुभाष मंडल के बेटा ताराचंद्र मंडल है. ज्ञात हो कि बीते 17 अगस्त को स्कार्पियो से शराब लेकर गाड़ी मालिक कदवा के फोरलेन सड़क होकर जा रहे थे.
जहां पुलिस को देख भागने दौरान स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दुर्घटना के बाद उसके चालक फरार हो गए थे. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर छः कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- गिरफ्तार गाड़ी मालिक सह चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.