रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने विभिन्न मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि जीआर नंबर-1124/12 के फरार दो वारंटी अभियुक्त ढोलबज्जा बाजार निवासी योगेंद्र राम व छतीश राम है. चौसा के सहोरिया टोला निवासी नकुल शर्मा के पुत्र मलिक कुमार, पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत बलिया गांव निवासी जंगल शर्मा के पुत्र नीतीश कुमार व गरीब दास के पुत्र नीरज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
वहीं ढोलबज्जा बाजार में संदिग्ध रूप से घूमते हुए व अपना नाम पता गलत बताने के आरोप में महेंद्र साह के पुत्र निरंजन कुमार के ऊपर भादवि 109 के तहत उचित कार्रवाई की जा रही है.