20221007 201241

Bhagalpur में मिला दुनिया का छठा सबसे अधिक जहरीला सांप, काटने के बाद महज 30 सेकेंड में हो जाती है मौत

रिपोर्ट – कुणाल शेखर , भागलपुर

BHAGALPUR: शुक्रवार की अहले सुबह भागलपुर के मीराचक गांव में खलबली मच गई जब तूफानी मंडल के घर से दुनिया का छठा सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर मिलने से गांव में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है , हरे राम मंडल ने बताया कि यह सांप पिछले 10-15 दिनों से तूफानी मंडल के घर में रह रहा था ,रात होने पर वह बाहर निकलता था और फिर सुबह होने से पहले घर के अंदर रखे जलावन में जाकर छिप जाता था , आज सुबह 5 बजे तूफानी मंडल की बेटी ने सांप को देखा.

जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर सांप को पकड़कर बोरे में डाला और ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी , जिसके बाद वन विभाग की टीम मिराचक गांव में पहुंचकर सांप को रेस्क्यू करके अपने साथ ले गई , गांव वालों ने बताया कि यह सांप करीब 3 फीट का था और मोटा भी था , उन लोगों ने अजगर समझ कर इसे पकड़ा था.

लेकिन वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि यह दुनिया का छठा सबसे जहरीला सांप रसल वाइपर है, यह इतना जहरीला है कि इसके दंश से इंसान 30 सेकंड के अंदर प्राण त्याग देता है, हालांकि सुखद बात ये रही कि सांप नें किसी भी ग्रामीण को नुकसान नही पहुंचाया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *