रिपोर्ट- मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते दिनों ढोलबज्जा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय को पत्राचार कर ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की मांग की थी. जिसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के द्वारा क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, भागलपुर प्रमंडल, क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, भागलपुर प्रमंडल, सिविल सर्जन, भागलपुर के निर्देशानुसार नवगछिया पीएचसी प्रभारी को ढोलबज्जा एपीएचसी में जीवन रक्षक आवश्यक दवाओं की व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। वहीं अन्य सुविधाओ को लेकर राज्य स्तर से निर्णय की स्वीकृति की बात कही गयी है।
मालूम हो कि आवेदन में कहा गया है कि ढोलबज्जा एपीएचसी बिहार की सीमावर्ती तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया और मधेपुरा की सीमा क्षेत्र पर अवस्थित है। इस अस्पताल से क्षेत्र की लगभग साढ़े तीन लाख की आबादी को चिकित्सीय सुविधा मिलती है।
अस्पताल में एंबुलेंस सेवा, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच की मांग की गई है। अस्पताल में 24 घंटा विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था, अस्पताल परिसर में दो मंजिला ओपीडी भवन, डॉक्टर क्वार्टर एवं स्टाफ क्वार्टर का निर्माण, अस्पताल की सुरक्षा के लिए छह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, अस्पताल में जीवन रक्षक आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सहित अस्पताल परिसर में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग किया गया था।