रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के तीन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र शांतिनगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति नवगछिया के द्वारा सर्वभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन संत मुक्त स्वरूप शिक्षण संस्थान शांतिनगर पूर्णियां में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया.
जहां भागलपुर, सुल्तानगंज, खगड़िया, मधेपुरा, चौसा, पूर्णियां, रूपौली के कवि व कवयित्रियों ने अपनी रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया. कार्यक्रम का आयोजन वीभीआर कॉलेज चौसा मधेपुरा के प्रोफेसर सह समाज शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद मंडल व अंगिका के ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन आत्म विश्वास कर रहे थे.
जहां कार्यक्रम के उद्घाटन बाद कवियों के अंगिका व हिंदी भोजपुरी जैसे अन्य भाषाओं के प्रस्तुत रचना कवाताओ की झरियों में श्रोताओं भींगे भाव विभोर हो रहे थे.