रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में पांच सितंबर को डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती व शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. मान्या पब्लिक स्कूल मिलन चौक कदवा में स्कूली बच्चों ने अपने संस्थानों को फूल गुब्बारे व विभिन्न प्रकार के साज सज्जौ से सुशोभित कर अपने गुरुओं को गिफ्ट भेंट करते हुए आशीर्वाद लिए.
वहीं स्कूल प्राचार्य काजल सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चिट प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित की. साथ हीं शिक्षक दिवस पर केक काट स्कूली बच्चों को मिठाईयां खिलाई. वहीं विद्यालय निदेशक मुकेश सिंह ने स्कूली बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना किया.
उधर ढोलबज्जा के आवासीय संत पीटर इंग्लिश स्कूल में भी स्कूली बच्चों ने व्यवस्थापक ब्रजेश कुमार के साथ शिक्षक दिवस मनाया. जहां ब्रजेश कुमार ने स्कूली बच्चों के साथ गुरु सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में विस्तार से चर्चा किया.