20220909 014816

Naugachia: इस्माईलपुर में गंगा कछार में देखा गया 10 फीट का मगरमच्छ, तटवर्तीय इलाकों में दहशत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बीते दो दिनों से लगातार इस्माइलपुर के मेघल टोला व सौदागर मंडल टोला के गंगा कछार में करीब 10 फीट का घड़ियाल देखा जा रहा है. जिससे गंगा के तटवर्तीय इलाकों में गंगा स्नान करने वाले व बाढ़ से प्रभावित लोगों द्वारा गंगा नदी किनारे उंचे स्थानों पर शरण लेने वालो में दहशत का माहौल बना हुआ है. उन्हें इस बात का डर सता रही है कि कहीं गंगा स्नान करने वाले या उंचे स्थानों पर माल मवेशियों को शरण लिए जान-माल भी घड़ियाल की शिकार न बन जाय. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर घड़ियाल को मेघल टोला कछार में खोजने का प्रयास किया.

इसी बीच घड़ियाल को सौदागर मंडल टोला में भी देखे जाने की बात कही जाने लगी. कछार में घड़ियाल का एक वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल हो गई. जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने आस पास के गांवों के लोगों को अलर्ट किया है और सबों को गंगा कछार की ओर नहीं जाने की सलाह दी गयी है. वहीं मछुवारों को किसी भी सूरत में गंगा कछार की ओर जाल या बंशी लगाने से मनाही की गयी है.

वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह ने कहा कि घड़ियाल ज्यादा हिंसक नहीं होता है. जब तक उसको खतरा महसूस नहीं हो, तब तक वह किसी पर हमला नहीं करता है, फिर भी तटीय इलाके के लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. वन विभाग की टीम ने बताया कि-वह शुक्रवार को भी घड़ियाल के संभावित जगहों पर सर्च अभियान चलाएगी और टीम का प्रयास रहेगा कि घड़ियाल को गंगा की मुख्यधारा का रास्ता दिखाया जाए. जिससे वह बह कर दूर निलक जाय.

इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि- लोगों ने इतना बड़ा घड़ियाल पिछले 40 वर्षों में नहीं देखा है. आबादी के पास ही नदी में इसके विचरन करने के प्रमाण मिले हैं. जल्द से जल्द यहां के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों को पहल करना चाहिए.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *