रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के सिमरा में, आंगनवाड़ी केंद्र को सामुदायिक भवन में शिफ्ट कराने की मांग पर नवगछिया बीडीओ केंद्र का निरीक्षण करने सिमरा गांव पहुंची. जहां निरीक्षण के दौरान चंदा भारती ने बताया कि- जहां समुदायिक भवन है, उसी परिसर में काली मंदिर भी है. इसलिए एक आस्था की नजर से देखते हुए बीडीओ ने वहां आंगनवाड़ी केंद्र संचालित करने से इसलिए मना कर दिया कि मंदिर परिसर में केंद्र संचालित होने से बच्चों के द्वारा पोषाहार करने के दौरान यत्र तत्र जूठन फैल सकता है. जो उचित नहीं होगा.
इसलिए आंगनवाड़ी केंद्र को संचालित करने के लिए बगल के हीं प्राथमिक विद्यालय यह कोई दूसरा स्थान चयन कर लिया जायेगा. इसी बीच वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत करते हुए कहा कि- यहां के स्कूल का संचालन बेहद खराब है. ग्रामीणों की शिकायत पर जब बीडीओ चंदा भारती करीब 12:30 बजे प्राथमिक विद्यालय सिमरा पहुंची तो, वहां काफी अनियमितता पाई गई है. बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी. शिक्षक की उपस्थिति पंजी भी वहां नहीं थे और भौतिक सत्यापन में पाया गया कि 10-12 बच्चे ही उपस्थित हैं.
वही बीडीओ ने जब स्कूल के बच्चों की रजिस्टर की जांच की तो देखा गया कि- 1 अगस्त से 6 सितंबर तक अगर किसी दिन सबसे कम बच्चों आए हैं तो, वह 132 बच्चों आए हैं. बीडीओ ने बताया कि इससे साफ संदेहास्पद प्रतीत होता है कि अचानक जिस विद्यालय का अटेंडेंस 130-32 है. उस विद्यालय में भौतिक निरीक्षण में 10 बच्चे पाए जाना.
इस बातों को टॉलरेट नहीं किया जाएगा. क्योंकि यह छोटे बच्चे के भविष्य का सवाल है. हमारे जिला शिक्षा पदाधिकारी भी शिक्षा को लेकर बहुत गंभीर है. बच्चे देश का भविष्य है. इससे खिलवाड़ करना दुर्भाग्य है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को माफ नहीं किया जा सकता.