रिपोर्ट – श्रवण कुमार , जगदीशपुर
BHAGALPUR : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सन्हौला मोड़ के समीप करीब सात बजे संध्या के समय मद्य निषेध के निगरानी टीम एवं जगदीशपुर थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने दल बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था गुप्त सूचना था कि एक टाटा 407 गाड़ी में शराब की बड़ी खेप ले कर जा रहा है जब टाटा 407 गाड़ी को रोका तो खलासी और चालक भागने का प्रयास किया।
पुलिस बल ने चालक और खलासी को धर दबोचा और वाहन पर घरेलू सामान लोड था जब समान को हटा कर देखा तो उसमें विदेशी शराब का कार्टून नजर आया ।तुरंत गाड़ी के चालक एवं खलासी समेत थाना पर लाया गया। जिसमें रॉयल प्लेयर कंपनी का 750ml के 68 कार्टून एवं 180ml के 125 कार्टून लगभग 1691 लीटर शराब बरामद किया ।
चालक की पहचान बद्रीमल कीम की 30 वर्षीय पुत्र कैलाश चंद्र की राजस्थान चित्तौड़ थाना निकुम के रूप में हुई, वही खलासी की पहचान जगदीश राव के 23 वर्षीय पुत्र पारस राव के रूप में हुई। दोनों एक ही स्थान के रहने वाले है, इतनी बड़ी शराब की खेप झारखंड के बोकारो से पूर्णिया ले जा रहा था जगदीशपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी छानबीन कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।