IMG 20220905 WA0185

Naugachia: इस्माईलपुर में कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गयी 2 सगी बहन की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया के इस्माइलपुर गंगा घाट पर वेदी राय टोला की दो सगी बहनों की मौत गंगा स्नान के क्रम में हो गयी है. मृत दोनों बच्चियां दयानंद राय की पुत्री 10 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और आठ वर्षीय राजकुमारी उर्फ प्रिया यानी पिरो कुमारी है. इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां से दोपहर बाद तक दोनों बच्चियों का शव परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी मिली है कि लोकपर्व कर्मा धर्मा को लेकर गांव की 10 से 12 बच्चियां गंगा स्नान करने गयी थी. किनारे पर राजकुमारी उर्फ पिरो का पैर फिसल गया, जिससे नदी में वह डूबने लगी. उसे बचाने सोनाक्षी नदी में कूद गयी. लेकिन एक साथ दोनों गंगा की तेज धार में बह गयी. स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलते हीं बच्चियों को नदी से बाहर निकाला गया लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मृत बच्चियों के पिता दयानंद राय और उसके सभी भाई यूपी में रह कर मजदूरी करते हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वे अपने घर के लिए यूपी से रवाना हो गए थे.

इधर बच्चियों की मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. रेखा देवी और दयानंद राय को दो पुत्र और दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार था. दो पुत्र शिवम और सत्यम दोनों की उम्र पांच वर्ष से भी कम है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव सुरेश भगत ने परिजनों को ढांढस बंधाया और मौके से ही इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी से बात कर घटना की जानकारी दी. साथ हीं राहत और मुआवजा देने की मांग की है. श्री भगत ने कहा कि दोनों बच्चियों के परिजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है. वे तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए पहल करेंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *