रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: देश की महारत्न कंपनी में से एक एनटीपीसी लिमिटेड कहलगांव की सुरक्षा में बड़ी चुक सामने आई है। एनटीपीसी प्लांट एरिया के खरवा टोला गांव की तरफ की दीवाल मैं लगे पानी निकासी के लिए छोड़े गए रास्ते में लगे रौड को हटाकर आने-जाने का रास्ता कई जगह पर बना दिया गया है। जिसे आराम से कोई व्यक्ति प्लांट एरिया में बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकता है। वही छोटे बच्चे और जानवर भी आराम से प्लांट एरिया में जाकर निकलते देखें जा सकते हैं।
यह साफ तौर पर देखा जा सकता है। गेट पर तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है लेकिन NTPC की दीवाल में कई जगह सुराख बनाकर आने जाने का रास्ता बना दिया गया है। जिसे NTPC के प्लांट पर कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।