रिपोर्ट – गुंजन कुमार , शाहकुंड
BHAGALPUR: भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड कृषि कार्यालय के सामने मंगलवार को बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया। कृषि कार्यालय द्वारा सूचना पट्ट में सूचना देकर प्रखंड के कई 5 पंचायतों के किसानों को बीज के लिए बुलाया गया था। जब लाइन में खड़े किसानों को दोपहर बाद तक बीज नहीं मिला तो किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। किसानों का हंगामा देख मौके पर से किसान सलाहकार सहित विभाग के कर्मी फरार हो गए।
किसानों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से बीज के लिए कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी हम लोगों को अब तक बीज नहीं मिला है वहीं किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ बड़े किसानों को ही बीज उपलब्ध किया जा रहा है छोटे किसानों को रोज घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद बीज नहीं मिल पा रहा है। जब बीज के लिए किसान सलाहकार को हम लोग फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाता है यदि दो चार बार फोन करते हैं तो किसान सलाहकार फोन बंद कर देता है.