रिपोर्ट – संजय कुमार,भागलपुर
BHAGALPUR: भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की मां जनक दुलारी देवी का निधन सोमवार की देर रात 11:30 बजे हो गया। बता दे कि उनकी माँ का 92 वर्ष के उम्र में निधन हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक विधायक की मां लंबे अरसे से बीमार चल रही थी, और उनका इलाज घर पर ही डॉक्टरों की देख-रेख में किया जाता था। जहाँ सोमवार की देर रात करीब 11:30 भागलपुर के भीखनपुर स्तिथ कांग्रेस नेता के आवास पर ही उनकी माँ जनक दुलारी देवी का निधन हो गया।
वही जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की अहले सुबह से ही रिश्तेदारो,चाहने वालो, कांग्रेस समर्थक सहित अन्य दलों के नेता कांग्रेस विधायक की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।बता दे कि कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट से भी पोस्ट के माध्यम से अपने समर्थकों को माँ की निधन का जानकारी साझा किया है.जहाँ उन्होंने फेसबुक पर माँ जनक दुलारी देवी के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया है और लिखा है कि- मेरी माँ का साया मेरे सर से कल रात में हट गया.वे ब्रह्मालीन हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर विधायक सह कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा की मां जनक दुलारी देवी का शव आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर कांग्रेस नेता अजित शर्मा के आवास से बरारी घाट ले लिए रवाना होगा.जहाँ अंतिम संस्कार शाम 5 बजे बरारी घाट पर किया जाएगा.