20220726 144000

Bhagalpur: मध्य विद्यालय जगदीशपुर में कारगिल विजय दिवस पर छात्र-छात्राओं ने सेना के शूरवीरों को किया याद; सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी आस्था » Recent Bihar

रिपोर्ट – श्रवण कुमार,जगदीशपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में कारगिल विजय दिवस पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वही कारगिल दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहाँ सबसे पहले विशेष चेतना सत्र में माखनलाल चतुर्वेदी की कविता पुष्प की अभिलाषा पर लघु नाटिक प्रस्तुत पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया.वही आज दिन-भर देशभक्ति से संबंधित चित्रांकन , कविता, गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों के साथ मिल कारगिल घाटी का रंगोली निर्माण कर बच्चों को कारगिल युद्ध का विस्तृत वर्णन करते हुए जानकारी प्रदान किया.

मौके पर आकृति , चांदनी , संध्या, श्वेता , अरसन , अमलेश , रणबीर , प्रज्ञा , प्रियंका , प्रियांशु ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर शिक्षक वासुदेव , अभिनाश , आग्रह , नीरज ,मुरली , भारती , नवल , कल्पना ,कौशिल्या, पुष्पलता , नाहिदा , राजीव सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

Also Read This : Bhagalpur कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की माँ का हुआ निधन; बरारी घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार » Recent Bihar

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *