NAUGACHIA: बिहपुर के सोनवर्षा निवासी नवीन कुमार उर्फ बबलू कुमार के बड़े पुत्र सुजीत कुमार को चार्टर अकाउंटेंट बनने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इसे लेकर उनके घर लगातार बधाई देने वालो का तांता लगा है। रविवार को बिहपुर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ एवं डायरी, कलम आदि उपहार देकर बधाई दिया। पिता ने बताया, सुजीत कोलकाता में रहकर तैयारी करता था। इसको लेकर सीपीटी, आईपीटीसी व सीए की परीक्षा पहले ही प्रयास में सफल हुए।
मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने कहा, सुजीत ने परिवार समेत पूरे गांव को भी अपने प्रतिभा के बल पर गौरवान्वित किया है। सुजीत ने मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर से आई काॅम किया है। छोटा भाई आयुष बीए पार्ट टू का छात्र है। जबकि बड़े चाचा प्रवीण किसान व पूर्व दिग्गज राष्ट्रीय खिलाड़ी, छोटे चाचा नीलेश कुमार नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ के सचिव व राष्ट्रीय रेफरी है। बधाई देने वालों में अभय कुमार राय, अरुण चौधरी, माधव झा, मनोहर झा समेत इलाके के दर्जनो प्रबुद्धजनों ने सुजीत को बधाई व आशीर्वाद दिया।