image editor output image 164756643 1658109857088

Naugachia: बिहपुर पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार » Recent Bihar

NAUGACHIA: बिहपुर थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र के कारगिल बहियार सोनवर्षा गंगा दियारा क्षेत्र स्थित बासा पर छापेमारी कर एक अपराधी को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी रिशु कुमार पिता जय प्रकाश कुंवर बताया गया है।

युवक पहले भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है। इस कार्यवाई में बिहपुर थाना के पीएसआई बिट्टू कुमार कमल, पीएसआई उमाशंकर समेत बीएमपी सशस्त्र बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का सोमवार को बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *