NAUGACHIA: बिहपुर थाना पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अमरपुर गाँव पुरानी रेल लाईन समीप छापेमारी कर एक लाल रंग की महेंद्रा एक्सयूवी- वाहन संख्या- बीआर 11 एएन 6247, चार पहिया वाहन पर लदा 184 बोतल कुल मात्रा 81 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वही पुलिस की भनक लगते ही वाहन चालक समेत शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे।
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शराब उतरने की सूचना पर उक्त स्थल क्षेत्र में घेराबंदी कर चार वाहन के पीछे डिक्की में और सीट के नीचे नाइट ब्लू मेट्रो लीकर 750 एमएल 84 बोतल एवं इसी ब्रांड के 180 एमएल का 1 सौ बोतल कुल 184 बोतल, 81 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया।
मामले को लेकर बिहपुर थाने में मद्ध निषेद व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं उक्त वाहन मालिक का पता किया जा रहा है साथ ही मौके से फरार कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।