रिपोर्ट/-संजय कुमार/-भागलपुर : मंगलवार को केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भागलपुर पहुँचे. जहाँ उन्होंने भागलपुर स्तिथ सैंडिस कंपाउंड मैदान में जेपी आन्दोलन के सेनानियों के स्मृति में आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जय प्रकाश उद्यान में वन विभाग के अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 75 पौधे लगाए.वही वृक्षारोपण करने के बाद केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि- जय प्रकाश उद्यान में जेपी आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी जो शहीद हो गए.
उनकी स्मृति में आज 75 पौधे लगाए गये है. जेपी सैनानी जो अभी भी हैं उनको आज सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भागलपुर डीएफओ भरत चिंतापली और वन विभाग के पदाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.