IMG 20220628 WA0007

भागलपुर: पीरपैंती रेलवे स्टेशन से 24 तीर्थयात्रियों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए हुआ रवाना

भागलपुर: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 24 तीर्थयात्रियों का जत्था पीरपैंती रेलवे स्टेशन से साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी ट्रेन से सोमवार को रवाना हुआ।मंगलवार को ये जत्था पटना से जम्बू के लिए रवाना होगा।वहीं एक जुलाई से पहलगाम से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पैदल प्रस्थान करेगा।वहीं यहां आपको बताते चलें कि बाबा बर्फानी भक्त मंडली बाराहाट ईशीपुर से अमरनाथ यात्रा में शामिल 24 तीर्थ यात्रियों में मोती पंडित,अमरजीत भारती,लालमणि साह,शैलेंद्र सुमन,अशोक शर्मा,रामलखन पंडित,रोहित कुमार,गौतम गुप्ता,रवि रंजन,मुन्ना शर्मा,मुन्ना महतो,उत्तम सोनी,प्रवीण साह,पवन शर्मा,अमर कुमार,मनोज राय,आशीष कुमार,सिकंदर कुमार,रतन पंडित,रविकांत कुमार,अभिषेक कुमार,राजेश चौबे,पंकज पंडित,संजय गुप्ता शामिल है।

वहीं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने स्टेशन पर तीर्थयात्रियों को मंगल शुभकामनाओं के साथ पुष्प माला पहना व मुँह मीठा करा रवाना किया।इस दौरान पीरपैंती रेलवे स्टेशन परिसर हर हर महादेव बाबा बर्फानी के जयकारों से गुंजायमान हो गया।इस दौरान स्टेशन परिसर में सुधीर कुमार पान,मुन्ना सिंह,झुम्पा सिंह,पंकज सिंह,दीपतेन्द्र वर्णवाल, हरेराम शर्मा,मुरारी पासवान,मिलन सिंह,पिन्टू मंडल,सुनील पाण्डेय सहित अन्यलोग मौजूद रहे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *