भागलपुर: पीरपैंती प्रखण्ड के ईशीपुर बाराहाट स्थित विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के संस्थापक डॉ0 तेजनारायण कुशवाहा के आवासीय परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित कर विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के 2022-2025 तक के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के नामों पर चर्चा उपरान्त निम्नाकिंत सदस्यों एवं पदाधिकारियों की सूची संस्थापक के द्वारा जारी की गई।जिसमें कुलाधिपति डॉ0 राघवेंद्र नारायण आर्य ,कुलपति डॉक्टर संभाजी राजा राम बाविस्कर,उपकुलपति श्रीमती मांडवी देवी, प्रतिकुलपति डॉ0 राम जन्म मिश्र, डॉ0 अरविंद देवदास, कुलानुशासक – प्रेम चंद्र पाण्डेय, कुलसचिव डॉ0 दीपांकर कुमार वियोगी, उप- कुलसचिव हरेराम निराला व स्काउट जिला प्रशिक्षक मुकेश कुमार आजाद, सलाहकार भोला दत्त जोशी ,जनसंपर्क पदाधिकारी- वर्षा सोलंकी, सोम प्रभ, कोषाध्यक्ष प्रोफेसर सुदामा महतो ,कुल गीतकार डॉ0 इंदु भूषण मिश्र देवेंदु,कार्यकारिणी सदस्य चुन्नू लोहारा ,मिथिलेश कुमार, डॉ0 संजय कुमार पाठक, सचिदानंद मिश्र, पत्रकार ऋषि कान्त मिश्रा,पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ,गायक अभिनंदन यादव, शंकर शर्मा, गुरुदेव साह, संदीप व्यास ,चंदन पंडित, महेंद्र मयंक ,श्यामा संथालिया,मुखिया लाल मणि साह,पूर्व मुखिया धीरेंद्र भारती ,मथुरा नंद रानीपुरी शामिल है।वहीं संस्थापक के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद का प्रभार दिया गया।
वहीं संस्थापक ने कहा की देश के कोने-कोने से साहित्यकारों और विद्वानों कि शुभकामनाएं और खुशी का पैगाम आ रहा है। नवनिर्वाचित कुलसचिव डॉक्टर दीपंकर ने कहा की साहित्य टीम के साथ जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्तर पर बैठक बुलाई जाएगी। उप कुलसचिव हरेराम निराला ने कहा की विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उत्थान के लिए आजीवन तन मन धन से सहयोग करूंगा।इनके अलावे अन्य सदस्यों ने संस्था के उत्थान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लिया।