BAHGALPUR: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कि तैयारी का जायजा लेने जिला के तमाम अधिकारीयों के साथ कमिशनर दयानिधान पांडे पहुचे।इस दौरान कमिशनर दयानिधान पांडे ने कच्ची कांवडिया पथ होते हुए अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे के तहत बने जहाज गंगा घाट का निरक्षण करते हुये जिला के आला अधिकारियों से श्रावणी मेला का उदघाटन स्थल के बारे मे जानकारी लिये।
वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन (Bhagalpur Dm Subrat Kumar Sen) ने कमीशनर दयानिधान पांडे (Ias Dayanidhan Pandey) को जहाज घाट मे बने नमामि गंगे के तहत गंगा घाट पर श्रावणी मेला का उदघाटन स्थल के बारे मे जानकारी दिये।वहीं कमीशनर दयानिधान पांडे ने पत्रकारों को बताया कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने श्रावणी मेला के बारे मे तमाम जानकारी दे दी गई।कांवडिय़ों को श्रावणी मेला मे कोई परेशानी नहीं होगी।श्रावणी मेला क्षेत्र के बिहार बोर्डर चांदन कटोरिया होते हुये अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव जहाज घाट का निरक्षण कर जायजा लिये गए हैं।
कांवड़ियों को सुविधाएं के लिए तैयारी कि जा रही हैं।इस दौरान एडीएम राजेश झा राजा, सीटी एसपी स्वर्ण प्रभा,डीएसपी डॉ।गौरव,एसडीओ धन्नजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,सीओ शंभुशरण. राय,विडिओ मनोज.कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित जिला कई अधिकारी एंव प्रखंड के तमाम कर्मचारी मौजुद थे।