20220623 231234

भागलपुर: श्रावणी मेला मे मूल्य तालिका को लेकर SDO ने बिक्रेताओं के साथ की संयुक्त बैठक; जाने कब जारी की जाएगी सूची

BHAGALPUR: सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला (Shravani Mela 2022) को लेकर एसडीओ धन्नजय कुमार,सीओ शंभुशरण. राय,विडिओ मनोज.कुमार मुर्मू, खाद्य आर्पुति पदाधिकारी संजीव कुमार नेश्रावणी मेला क्षेत्र के बिक्रेताओं के साथ संयुक्त बैठक किये।बैठक मे एसडीओ धन्नजय कुमार ने रेड मुल्य तालिका को लेकर विचार विर्मश करते हुए। अगले बैठक मे मुल्य तालिका कि सुची जारी करने कि बात कही गई।

वहीं एसडीओ धन्नजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि श्रावणी मेला (Shravani Mela Sultanganj) को लेकर बिक्रेताओं के साथ बैठक किये गए।बैठक मे मुल्य तालिका को लेकर विचार विर्मश किये गए.जो दो दिन के अन्दर श्रावणी मेला कि मुल्य तालिका जारी कि जाएगी जिसमें खाद से संम्बन्धित एंव बिक्री के तमाम रेट रहेगें।इस दौरान संजय चौधरी, विकास कुमार कर्ण,गुड्डू कुमार,बिजय कुमार,राजु कुमार सहित इत्यादि बिक्रेता एंव एनडीए कार्यकर्ता मौजुद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *