रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बीते शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से दियारा पंचायत के कई गांवों की सड़कें ध्वस्त हो गई है. बालू घाट से बुटनी बांध तक जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बने सड़क काशीमपुर कदवा के शिव मंदिर समीप, बारिश के पानी की तेज बहाव में मिट्टी कट जाने के बाद पर सड़क टूट कर ध्वस्त हो गई है. उधर प्रतापनगर कदवा में पूर्व मुखिया अशोक सिंह आवास समीप सात निश्चय योजना के तहत बनी सड़क भी ध्वस्त हो गई है.
वहीं मिलन चौक से बालू घाट होकर पकरा टोला जाने वाली सड़क भी भरोसा सिंह टोला समीप टूट कर ध्वस्त हो गई है. सड़क टूट जाने पर स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों होती है. वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार के साथ अन्य ग्रामीणों ने नवगछिया बीडीओ चंदा भारती को फोन पर सूचना देकर जल्द सड़क की मरम्मत कार्य कराने की मांग कर रहे हैं. जिस पर बीडीओ ने जल्द सड़क की मरम्मती कार्य कराने का आश्वासन दिया है.
वहीं नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार ने आज भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर कदवा पहुंच कर टूटी सड़कों की निरीक्षण किया है. जहां जिप नंदनी सरकार ने बताई कि भरोसा सिंह टोला व काशीमपुर में चार जगहों पर सड़क ध्वस्त हुई है. जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आरडब्ल्यू के एक्सक्यूटिव ब्रजेश कुमार को दिया है. जिस पर ब्रजेश कुमार ने तीन-चार दिन के अंदर सड़क की मरम्मती कार्य कराने की बात कही है.