IMG 20220927 WA0053

Bhagalpur Crime: बेख़ौफ अपराधियों ने टोटो चालक की बेरहमी से गला रेतकर की हत्या, सुबह-सवेरे बगीचे से बरामद हुआ शव

रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर

BHAGALPUR: भागलपुर जिले में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. सिंतबर महीने में अब तक कुल 5 लोगों की अपराधियों द्वारा बेरहमी से हत्या की गई है. 7 सिंतबर को जोगसर थाना क्षेत्र में गार्ड की हत्या, 14 सिंतबर को नाथनगर थाना क्षेत्र में सिल्क व्यवसाई मोहम्मद अफजाल की हत्या, 19 सिंतबर को बबरगंज थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी अमरेंद्र सिंह की हत्या गई है. 25 सिंतबर को हबीबपुर थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यवसाय सन्नी सिंह की हत्या की गई है.

वही (आज) मंगलवार की सुबह सवेरे सबौर थाना क्षेत्र के धनकर बगीचे में ई-रिक्शा चालक देव कुमार सिंह का शव बरामद हुआ है। अपराधियों ने बेरहमी से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी है, साथ ही शरीर के कई जगहों पर भी धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं।

मृतक के भाई का कहना है कि रात में भाई से फोन से बात हुई थी जिस पर उसने कहा था कि वह जीरोमाइल में है, और सवारी को छोड़कर आ रहा है। लेकिन देर रात तक नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की तब जाकर सुबह में धनकर बगीचे में उसका शव बरामद किया गया।

वहीं आम लोगों का कहना है कि लगातार शहर में हो रही घटनाओं को लेकर ठोस कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की जा रही है जिसके कारण अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं घटना के बाद सबौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

वही भागलपुर जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटना को लेकर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन चिंता व्यक्त किया हुआ है. उन्होंने ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है कि- भागलपुर में हत्या का सिलसिला आखिर कब तक? 2 दिन पहले हबीबपुर के मोहम्मद सनी की हत्या और आज सुबह सबौर में देव कुमार सिंह की गला रेतकर हत्या। बिहार में बढ़ती हत्याएं, बढ़ता अपराध अत्यंत चिंताजनक। मुस्तैदी दिखाए प्रशासन।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *